Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsएनटीपीसी से प्रभावित किसानों की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर दिया...

एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर दिया सौंपा ज्ञापन

सुषमा ठाकुर

दादरी । भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ० विकास प्रधान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर और प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि एनटीपीसी से प्रभावित किसान पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। शासन प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। जिस तरह से पुलिस ने महिला एवं बच्चों पर लाठियों से प्रहार किया है, इस प्रकरण ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दी। जिन 13 किसानों को जेल भेजा गया है। उन किसानों की सकुशल रिहाई एवं घायल किसानों के इलाज सहित उनकी सभी मांगों को प्रशासन को पूर्ण करना चाहिए। इन सभी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी कोमल पवार को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया की 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले महापंचायत के संदर्भ में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूण वीर सिंह के नाम ज्ञापन एसीईओ मोनिका रानी को सौंपा।  क्षेत्र के किसानों की मुख्य समस्या अतिरिक्त मुआवजा, बैकलीज, 10% विकसित भूखंड, एनपीसीएल एवं यूपीसीएल से प्रभावित किसान रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर 7 नवंबर को महापंचायत होगी ।
इस मौके पर सुबेदार गिर्राज, जग्गी पहलवान, प्रताप नागर, आलोक नागर, अमित अवाना, लोकेश भाटी, कृष्ण नागर, संजय कसाना, रीना भाटी, नीलम वर्मा, कपिल कसाना, विपिन कसाना, नरेंद्र भाटी, अशोक भाटी, शुभम चेची, मोहित भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments