Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNews*वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान*

*वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान*

ब्यूरो – सुषमा ठाकुर

नोएडा ।  नमामि गंगे एवं वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र सदरपुर कॉलोनी में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वहां के स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छता अभियान धरातल पर सहयोग करने के लिए शिव कैलाश एवं उनकी टीम के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। वाईएसएस फाउंडेशन के संयोजक रामवीर प्रजापति ने कार्यक्रम को आयोजित कर लोगों का मार्गदर्शन किया। रामवीर ने बताया कि आज के नागरिक स्वच्छता के माध्यम से देश के लिए इसी तरह योगदान दे सकते हैं।

“क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि हमारे किसी स्वतंत्रता सेनानी ने सड़क पर कचरा फेंका है? वास्तव में उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, यह सोचकर कि देशवासियों के लिए कुछ किया जाना चाहिए। 21वीं सदी में कोई भी हमसे वह करने को नहीं कह रहा जो उन्होंने देश के लिए किया। हमें सिर्फ अपने कचरे को ठीक से निपटाने के लिए कहा जा रहा है। सफाई कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता के इस महापर्व पर भरपूर सहयोग किया।

फाउंडेशन की तरफ से सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिए अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स एवं अन्य सफाई के समान दिया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण की तरफ से अक्षय राठी, शिव कैलाश, योगेश, आनंद, विकास, दीपक एवं कल्पना व फाउंडेशन की तरफ से पंकज मिश्रा, आकाश प्रजापति, रामनिवास, अमरीश कुमार, सचिन गुप्ता व अन्य स्थानीय लोगों का सहयोग रहा‌।

रिपोर्टर – अमर सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments