Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsनोएडा में महात्मा गांधी जयंती पर हुआ गंगा जमुनी काव्योत्सव का आयोजन:

नोएडा में महात्मा गांधी जयंती पर हुआ गंगा जमुनी काव्योत्सव का आयोजन:

रिपोर्टर – अमर सिंह परिहार

 

नोएडा – सेक्टर 33 स्थित कम्युनिटी सेंटर में संस्कार भारती गौतम बुद्ध नगर इकाई के तत्वावधान में गंगा जमुनी काव्योत्सव आयोजित हुआ, जिसमें अनेक प्रांतो के कवियों और शायरों ने भागीदारी की। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर की सानिध्यता में विशेष रूप से विभाग संयोजक साहित्यकार जे पी रावत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात शायर शाहिद अंजुम की उपस्थिति गरिमामई रही , जबकि अध्यक्षता हास्य कवि बाबा कानपुरी ने की तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में स्वर धरोहर के फाउंडर एवं अध्यक्ष जनाब गुलाम मोहम्मद खान, बदायूं के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार च्यवन, वरिष्ठ गीतकार डॉ० अशोक मधुप रहे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन देश की बुलंद आवाज भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बड़े ही शायराना अंदाज में किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम विभावरी वत्स की सरस्वती वंदना एवं जे पी रावत जी के ध्येय गीत के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें अनेक प्रांतो से उपस्थित हुए शायरों और कवि कवियत्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर मोइन शादाब,अटल मुरादाबादी, सतीश दीक्षित ,सत्यार्थ दीक्षित, गोपाल गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, कुमार पंकज, ताबिश खैराबादी ,विकास सक्सेना, मीनाक्षी दिनेश कुमार, वरिष्ठ कवि रमेश प्रसून, कमल किशोर भारद्वाज, अरविंद भाटी , पूनम सागर ,सविता सिंह शमा, सहित लगभग दो दर्जन काव्य अनुरागियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी। प्रभावशाली रचनाओं को सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने अपनी तालियों से सभागार को गुंजायमान कर दिया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के संदर्भ में विशेष रूप सेपंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किये गये काव्य पाठ ने श्रोताओं को हर पंक्ति पर तालियां बजाने को विवश कर दिया। इस अवसर पर ऋषि कुमार च्यवन ने अपनी देशभक्ति पूर्ण कविता से समस्त श्रोताओं को उद्वेलित कर दिया। ओजस्वी कवि सतीश दीक्षित के राजनेताओं पर कटाक्ष के बावजूद भी नवाब सिंह नागर ने उन्हें माला पहनाकर हौसला अफजाई की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्कार भारती द्वारा किया गया। विभाग संयोजक जे पी रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर शहर के समाजसेवी एस पी गौड़, कुलदीप नागर, समाजसेविका प्रवीण रावत आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ सैकड़ो श्रोतागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments