Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsसंजीव पुरी एवं एस० पी० कालरा हुए नोएडा पंजाबी एकता समिति से...

संजीव पुरी एवं एस० पी० कालरा हुए नोएडा पंजाबी एकता समिति से निष्कासित

ब्यूरो  –  सुषमा ठाकुर

नोएडा ।   नोएडा पंजाबी एकता समिति ने सर्वप्रथम बैसाखी पर बहुत धूमधाम से सेक्टर -12 के गुरूद्वारे में मनाया।  जिसमें बहुत बड़ी संख्या में सम्पूर्ण नोएडा के निवासियों ने हिस्सा लिया ।
उसके पश्चात जून 2023 को सेक्टर – 10 में छबील के कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 10000 से 12000 लोगों ने हिस्सा लिया।
उसके पश्चात किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात् उसकी बॉडी को कुछ समय सुरक्षित रखने के लिए एक फ्रीज़र अंतिम निवास को भेंट किया।
उसके पश्चात एक माह पूर्व एक विशाल भंडारा सेक्टर -10 के मुख्य मार्ग पर लगाया गया।
आपातकालीन स्थिति में नोएडा में आई बाढ़ में लगातार 7 दिन लंगर बांटा।

आज लगभग 9 माह से नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) द्वारा 3 बच्चों की स्कूल फीस दी जा रही है।
परन्तु बहुत अफसोस के साथ कहना पर रहा है की संजीव पुरी एवं एस०पी०कालरा अपने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ण करने के लिए कुछ समाज विरोधी गतिविधि करना चाह रहे थे, जो की संस्था के विरुद्ध थी। इसलिए उनको एक दिन पूर्व  ही संस्था से निष्कासित कर दिया था ।
अन्य कार्यकारिणी कमेटी पूर्व की तरह नोएडा पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र मेहता  की अध्यक्षता में कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments