Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsउत्तर प्रदेश दिवस व बालिका दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश दिवस व बालिका दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश दिवस एवं बालिका दिवस पर नुमाइश पंडाल में हो रहे भव्य कार्यक्रम का राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।

औरैया  । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं बालिका दिवस के अवसर पर शहर के नुमाइश पंडाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों के द्वारा जहां शासन की नीतियों से आमजन को अवगत कराया गया, वहीं उत्तर प्रदेश की स्थापना के इतिहास एवं संस्कृति से भी आमजन को परिचित कराया गया। नुमाइश मैदान परिसर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टाल स्थापित किये, साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मा. राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल एक भौगोलिक इकाई है, बल्कि एक सांस्कृतिक इकाई भी है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रान्त से उत्तर प्रदेश नाम पडने के उपरान्त इस प्रदेश ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी क्षेत्रों में अद्भुत उपलब्धियां हासिल की है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मा. राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने सभी को लैंगिक भेदभाव से हटकर बेटियों को बढावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने अपने शब्दों में कहा कि शासन की योजनाओं से समाज का दलित, पिछड़ा वर्ग व महिलाएं लाभान्वित हो रही है और प्रदेश समावेशी विकास की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एकता ही उसे सभी प्रदेशों में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गंगा-यमुना संस्कृति का यह प्रदेश अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है साथ ही चिन्तन-मनन, सकारात्मक संवाद, विचार विनिमय का केंद्र भी रहा है। इस प्रदेश और देश की उन्नति के लिए हम जिन दायित्वों का निर्वहन कर रहे है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने महिला व बालिकाओं के हित में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में सभी को जागरूक किया। राज्य मंत्री ने विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी, स्टालों का अवलोकन किया तथा नुमाइश परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्षो से पर्यावरण संतुलित रहता है इसलिए वृक्षारोपण अधिक से अधिक किया जाना चाहिये। उन्होंने इस अवसर पर शिशुओं को अन्नप्राशन तथा गोदभराई भी की। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उन्होने मंच पर छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये कार्यक्रमों की सराहना भी की। कार्यक्रम का संचालन अजय शुक्ल “अंजाम” ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सहित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, आमजन व विद्यालयों के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments