Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsआईसीटी 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला गौतम बुद्ध नगर द्वितीय सत्र का...

आईसीटी 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला गौतम बुद्ध नगर द्वितीय सत्र का शुभारंभ

ब्यूरोसुषमा ठाकुर

नोएडा।  आईसीटी 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्राचार्य  राज सिंह यादव, उप प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा तथा बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी के श्री कमलों द्वारा किया जाएगा l पिछली कार्यशाला प्रथम फेस बिगनर्स में लगभग 500 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था जो बेहद सफल रही है l इसी क्रम में द्वितीय फेस “डेवलपर” एडवांस कोर्स की कार्यशाला का आयोजन अर्चना पांडेय सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय परथला खंजरपुर गौतम बुद्ध नगर द्वारा किया जा रहा है।

अर्चना पांडेय आईसीटी स्टेट विनर हैं तथा कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया है। वह दीक्षा ई-पोर्टल कंटेंट डेवलपर की SRG हैं। साथ ही साथ वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की स्टेट मास्टर ट्रेनर भी हैं। अर्चना पांडेय ने बताया कि पिछली कार्यशाला में 55 से 62 उम्र तक के लोगों ने भी इस कार्यशाला में आईसीटी के गुण सीखे हैं। इस सत्र में लगभग 600 शिक्षक इस कार्यशाला का लाभ उठाएंगे। उनकी टीम में वंदना रानी, रति गुप्ता (ए आर पी), राहुल उपाध्याय, बबीता रानी, लाल करन, अनिल मौर्य सहयोग दे रहे हैं l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments