Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsपटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण...

पटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण का होगा घीराव – रविन्द्र साह 

रिपोर्टर  अमर सिंह परिहार

नोएडा – आज पटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए पटरी के दुकानदारों की एक बैठक पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान गौतमबुद्धनगर के जिला सचिव रविन्द्र साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटरी के दुकानदारों ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा हमारा जम कर शोषण किया जा रहा है सरकार के द्वारा पटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए वैंडिग जोन योजना बनायी गयी है

 

वैंडिग जोन योजना के अन्तर्गत नोएडा विकास प्राधिकरण को एक टाउन वैंडिग कमेटी का गठन करके पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की समस्यायों का समाधान करना था नोएडा विकास प्राधिकरण ने टाउन वैंडिग कमेटी बनाई परन्तु उसमें कुछ खामियां होने के कारण नोएडा विकास प्राधिकरण ने टाउन वैंडिग जोन कमेटी को भंग कर दिया और आज तक पुनः नोएडा विकास प्राधिकरण ने टाउन वैंडिग कमेटी का गठन नहीं किया तथा टाउन वैंडिग कमेटी का गठन किये बिना ही सभी नियमों को ताख पर रख कर नोएडा विकास प्राधिकरण कुछ नीजी स्वार्थी लोगों के साथ मिलकर पटरी के दुकानदारों का जम कर शोषण कर रहा है पटरी के दुकानदारों को उजाडा जा रहा है बैठक को सम्बोधित करते हुए पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान गौतमबुद्धनगर के जिला सचिव रविन्द्र साह ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा नियमों का उल्लघंन करके पटरी के दुकानदारों का जो शोषण किया जा रहा है उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा नोएडा विकास प्राधिकरण को टाउन वैंडिग कमेटी का गठन करना होगा अगर अब टाउन वैंडिग कमेटी का गठन किये बिना सभी नियमों का उल्लघंन करके नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा पटरी के दुकानदारों का शोषण किया जायेगा या पटरी के दुकानदारों को बेरोजगार किया जायेगा तो पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान गौतमबुद्धनगर नोएडा विकास प्राधिकरण का घीराव करेगा तथा जिला स्तर पर आन्दोलन करेगा और नोएडा विकास प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा जब तक नोएडा विकास प्राधिकरण टाऊन वैंडिग कमेटी का गठन नहीं करेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा बैठक में नितिश , अर्जुन साह , कृष्णा झा , बैचन यादव , सुमित अग्रवाल , दिनेश अग्रवाल , मोहम्मद जिसान , प्रमोद यादव , रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments