Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeNewsहिंदुस्तानी भाषा अकादमी" एवं "हम सब साथ साथ" द्वारा 'अंतर्राष्ट्रीय सोशल मीडिया...

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी” एवं “हम सब साथ साथ” द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन’ भूटान में संपन्न   

रिपोर्टर – अमर सिंह परिहार

भारत सरकार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल भूटान में सम्मानितभूटान – हम सब साथ साथ” एवं “हिंदुस्तानी भाषा अकादमी” के संयुक्त बैनर तले दसवां ‘अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन’ भूटान में आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत साहित्यिक , सांस्कृतिक, योगा एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन भूटान की राजधानी थिंपू तथा पारो शहर में पूरे एक सप्ताह तक चला। देश भर के भिन्न-भिन्न राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, पंजाब तथा भूटान के स्थानीय कलमकारों एवं कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं के जलवे बिखेरे।

उक्त संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से चयनित रचनाकारों एवं विभिन्न क्षेत्रों में निपुण कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में भारत सरकार से सम्मानित कवि, लेखक व उत्कृष्ट मंच संचालक, नोएडा के लाडले, देश की बुलंद आवाज व सामाजिक चिंतन तथा जन चेतना के वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी तथा भारत सरकार के पूर्व राजपत्रित अधिकारी पंडित साहित्य कुमार चंचल को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु शॉल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर विधिवत् सम्मानित किया गया। विदित हो कि पंडित साहित्य कुमार चंचल को अपने उत्कृष्ट लेखन हेतु पूर्व में भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा देश के विभिन्न शहरों में सम्मानित किया जा चुका है। इस भव्य कार्यक्रम में लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय संस्था “सुर ताल संगम” की राष्ट्रीय अध्यक्ष जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में पधारे गायकों एवं बाल कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोहकर चार चांद लगाने का काम किया।गौरतलब हो कि ‘हम सब साथ-साथ’ संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ कलमकार व कलाकार किशोर श्रीवास्तव तथा ‘हिंदुस्तानी भाषा अकादमी’ के अध्यक्ष सुधाकर पाठक द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार के उद्देश्य से कई आयोजन भिन्न-भिन्न देशों में पूर्व में भी किए जाते रहे हैं। उक्त दोनों संस्थाओं के आयोजकों व भूटान की प्रतिभाओं द्वारा इस बार हिंदी पखवाड़े के अवसर पर भूटान में इस भव्य आयोजन को करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रतिभागियों के अलावा भूटान के स्थानीय कलाकारों सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments